Posts

जब आप आप औऱ मैं मैं नहीं रहता

Image
जब क्षितिज पर भोर का संकेत होने लगे, पक्षी जब अपने नीड़ पर कुलबुलाने लगे । जब ओस की बूंदें बादलों और हवा से विलग होने को आतुर जान पढें, पात पात जब उस ओस को अपने अपने अंग पर धरने को हों ख़ड़े । तब मेरे मानस पटल पर आप छाने लगते हैं ।। जब भवरों का गान  और पंछी समुह का तान, जब कोयल की कूक हृदय में उठाये इक मधुर हूक । तब मेरी तन्द्रा में आप आने लगते हैं ।। जब सूर्य की पहली किरण आँखों के पट धीरे से है खोले, मलयज़ पवन कानों में प्यार से है कुछ बोले । मस्ती में लतिकायें अल्हड़ सी हैं यूँ डोले, और जब प्रेम का ज्वर चढ़ने लगे होले होले । तब आप मुझे दीवाना बनाने लगते हैं । जब रवि से आँख मिलाये न बने, जब शांत पेड़ हैं प्रहरी से तने । और गर्मी व पसीने में बार बार जो ठने, निढाल से भाव हो उठें अनमने ।। तब ओढ़नी सा आप और आपका साथ विश्राम दिलाने लगते हैं।। फिसलता जा रहा है धीरे धीरे से दिन, ओढ़ रही है शाम तारों की चादर गिन गिन। जब थमने लग जाय दिन भर का धमाल, और कोई भी रह न पाये जब पी के बिन । तब मद्धिम ...

Poetry मैं भूल जाता हूँ

Image
मैं भूल जाता हूँ इतना कुछ कहने औऱ सुनने को है तेरे इस फ़साने में कि जब मैं याद करता हूँ तो सब कुछ भूल जाता हूँ कभी यह भूल जाता हूँ कि किस मक़सद से मैं निकला बहुतेरी बार गुज़री राहों पर मोड़ हैं कितने मैं अक्सर भूल जाता हूँ कभी जिन राहों पर खड़े हो मैने रहनुमाई की थी अब उन्हीं राहों पर घर का पता भी भूल जाता हूँ जो थे राह से भटके हुए शामिल अपने कारवाँ में  उन्ही की दास्तानों के दरम्यां में मैं खुद की कहानी भूल जाता हूँ राह में गर शक़्स कोई परीशां सा दिखाई दे  उसी का हालेदिल सुनने में मैं हर  ग़म  भूल जाता हूँ वफाओं का पुल बनाने में ऐसा मशगूल होता हूँ कि दरिया के ख़ौफ़ेतूफां को भी मैं भूल जाता हूँ लुभावने वायदे किये और क़समें उठायीं थीं जिन शक़्सों ने उनका मज़मून औऱ वो चेहरे मैं बिल्कुल भूल जाता हूँ जहाँ नादाँ दिल आकर बड़ी फरियाद करते थे उन्हीं बेदर्द हाकिमों का पता अब मैं भूल जाता हूँ जो दिल से याद करते हैं और जी से भी निबाहते हैं उन्हीं के बीच आकर के मैं   अपना वज़ूद भूल जाता हूँ अरविंद कपूर

मां

Image

रहनुमा

Image